Some 43 new cases of infection revealed in Corona, 53 were discharged: कोरोना में कुछ राहत सामने आए संक्रमण के नए 43 केस, डिस्चार्ज हुए 53

0
328

अंबाला सिटी। वीरवार का दिन कोरोना के नजरिए से कुछ राहत भरा रहा। आज नए संक्रमण के 43 मामले सामने आए और 53 मरीजों ने संक्रमण से जंग जीती और डिस्चार्ज कर दिए गए। जिले में कोरोना की रफ्तार 175 दिन रह गई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि खतरा बरकरार है। एतिहात रखना जरूरी है। जब तक कोरोना वैक्सिन नहीं आती तब तक मास्क व 2 गज की दुरी को अपनाएं।
सिटी से 18 तो छावनी से आए 9 मरीज
वीरवार   को आए 43 केस की बात करें तो इसमें से सिटी के 18 केस हैं। कैंट के 9 केस सामने आए हैं। इसी तरह बराड़ा से 1 और मुलाना से 3 केस सामने आया है। 4 मरीज शहजादपुर, और चौडमस्तपुर से 7 केस सामने आए हैं। इसी के साथ ही अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 10 हजार 524 हो गया है।
53 मरीजों ने कोरोना पर की विजय हासिल
अंबाला में वीरवार को कोरोना से 53 लोगों ने लड़ाई जीत ली। अब तक कोरोना से ठीक हुए मरीजों के कुल आंकड़ो की बात करे तो 9 हजार 920 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके है। जिले में अब कोरोना का रिकवरी रेट 94.26 प्रतिशत हो गया है। वहीं कोरोना के एक्टिव मरीज जिले में अब 476 हो गए हैं।
फ्री हो रही है कोरोना की जांच
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना संदिग्ध रोगियों के  टेस्ट मुफ्त  में किए जा रहे हैं।  टेस्ट के पैसे केवल उन लोगों से लिए जा रहे हैं जिन्होंने किसी भी तरह का प्रमाण पत्र स्वास्थ्य विभाग  अंबाला से लेना है। इसलिए विभाग ने लोगों से अपील की है कि  संदिग्ध कोरोना रोगी अपना सेंपल किसी भी सरकारी संस्थान में निशुल्क करवाएं।
वीरवार 43 नए केस सामने आए हैं। कोरोना खत्म नहीं हुआ है। तमाम लोगों से कोरोना वायरस से बचने के लिए सर्तक रहना है और जब तक दवाई नहीं बन जाती, मास्क पहनना है और दूरी बनाए रखना है।
डा. कुलदीप सिंह, सीएमओ अंबाला।