Somalia Ship Hijack: सोमालिया तट के पास जहाज हाईजैक, 15 भारतीय सवार

0
190

Aaj Samaj (आज समाज), Somalia Ship Hijack, नई दिल्ली: अफ्रीकी देश सोमालिया में तट के पास ‘एमवी लीला नॉरफॉक’ नाम के मालवाहक जहाज को समुद्री डाकूओं ने हाईजैक कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में एक सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि लाइबेरिया के झंडे वाले इस जहाज पर चालक दल के 15 भारतीय सदस्य सवार हैं और भारतीय नौसेना ने बड़ा कदम उठाते हुए अपने युद्धपोत आईएनएस चेन्नई को घटना स्थल की तरफ भेज दिया है।

अपहृत जहाज की ओर बढ़ रहा आईएनएस चेन्नई

सैन्य अधिकारी के अनुसार आईएनएस चेन्नई अपहरण की स्थिति से निपटने के लिए अपहृत जहाज की ओर बढ़ रहा है। इससे पहले सैन्य अधिकारी ने कहा था कि ‘एमवी लीला नॉरफॉक’ जहाज के अगवा किए जाने की जानकारी गुरुवार शाम को मिली थी और उसके बाद से भारतीय नौसेना के जहाज उस पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। चालक दल के साथ कम्युनिकेशन स्थापित किया गया है।

23 दिसंबर को पोरबंदर तट पर ड्रोन हमला हुआ था

बता दें कि पिछले कुछ समय से मालवाहक जहाजों पर समुद्री हमलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है। इससे पहले अरब सागर में पोरबंदर तट पर 23 दिसंबर को एक मर्चेंट शिप पर ड्रोन हमला किया गया था। जहाज के चालक दल में कुल 21 भारतीय शामिल थे। लगातार हमलों के चलते भारतीय नौसेना ने अरब सागर और अदन की खाड़ी में अपने निगरानी तंत्र को बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.