आनलाइन एनआरआई मिलनी में प्रवासी पंजाबियों की 85 शिकायतें सुनी
शिकायतों के तुरंत समाधान के लिए मौके पर ही संबंधित सिविल और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए
Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार प्रवासी भारतियों की शिकायतों के समाधान के लिए सतत प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रवासी पंजाबियों की शिकायतों के समाधान के लिए हर महीने के पहले सप्ताह में ‘आॅनलाइन एनआरआई मिलनी’ का आयोजन किया जाएगा, और अगले साल जनवरी महीने की आॅनलाइन मिलनी 6 जनवरी 2025 को होगी। उन्होंने कहा कि यह देश में इस किस्म की पहली आॅनलाइन एन आर आई मिलनी है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार प्रवासी पंजाबियों की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है ताकि उनकी शिकायतों का जल्द और सार्थक समाधान बिना किसी परेशानी के किया जा सके। आॅनलाइन एनआरआई मिलनी के दौरान पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने यह घोषणा करते हुए कहा कि पंजाब सरकार धालीवाल ने प्राप्त हुई 85 शिकायतों के लिए संबंधित सिविल और पुलिस अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए और बाकी शिकायतों का समाधान जल्द से जल्द करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाबी सदियों से कर रहे सीमाओं की रक्षा : सीएम
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : रेशम उत्पादन में हुई उल्लेखनीय वृद्धि : भगत
कुछ मामले अदालतों में पेंडिंग
इस दौरान उन्होंने बताया कि ज्यादातर शिकायतें राजस्व और पुलिस विभाग से संबंधित हैं, जबकि 20% शिकायतें पहले से ही विभिन्न अदालतों में सुनवाई के अधीन हैं। उन्होंने कहा कि सभी जिलों के डीसी और एसएसपी को प्रवासी पंजाबियों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए निर्देश दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी डिप्टी कमिश्नरों की अध्यक्षता में पहले ही जिला स्तरीय समितियां बनाई गई हैं, जो विभिन्न विभागों के साथ समन्वय करके प्रवासियों के मुद्दे हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ये भी पढ़ें : Punjab Farmer Protest Live : किसानों को हरियाणा ने नहीं दी मार्च की अनुमति
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : आतंकी नारायण चौड़ा ने किया सनसनीखेज खुलासा