Punjab CM News : लोगों के काम बिना किसी कठिनाई के निपटाएं : मुख्यमंत्री

0
34
लोगों के काम बिना किसी कठिनाई के निपटाएं : मुख्यमंत्री
लोगों के काम बिना किसी कठिनाई के निपटाएं : मुख्यमंत्री

Punjab CM News (आज समाज) चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं की वे जनता की सेवा में सदैव हाजिर रहें। मान ने कहा की यदि उन्हें जनता की तरफ से कोई भी शिकायत मिलती है तो वे संबंधित अधिकारी अथवा कर्मचारी के खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि लोगों के रोजमर्रा के दफ्तरों के दौरे दौरान उनके कामकाज को बिना किसी कठिनाई के तुरंत निपटाया जाए।

भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस उद्देश्य के लिए जिला स्तर पर सीएम विंडो/हेल्प सेंटर स्थापित किया जा रहा है, जहां प्रशासनिक अधिकारी आम लोगों की समस्याओं के निपटारे के लिए उनकी मदद करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जिला स्तरीय मुद्दों का मौके पर ही निपटारा किया जाएगा और बाकी मुद्दों को मुख्य कार्यालय में आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को भेजा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बिल्कुल भी सहानुभूति न दिखाने की नीति अपनाई है और भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य के लोगों को स्वच्छ, प्रभावशाली और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि आज़ादी के बाद राज्य में पहली बार भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम चलाई गई है।