Haryana News: आमजन की समस्या का समाधान पहली प्राथमिकता : रणबीर गंगवा

0
136
आमजन की समस्या का समाधान पहली प्राथमिकता : रणबीर गंगवा
Haryana News: आमजन की समस्या का समाधान पहली प्राथमिकता : रणबीर गंगवा

हरियाणा में एमएसपी पर खरीदी जा रही सबसे अधिक फसलें
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने हिसार जिला के गांव मीरंका, डाबड़ा, सातरोड कलां, सातरोड खुर्द तथा मिल गेट का धन्यवादी दौरा किया। उन्होंने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा देश का एक ऐसा राज्य है, जहां पर किसानों की सबसे अधिक फसलें एमएसपी पर खरीद की जा रही है।

किसान का एक-एक दाना सरकार द्वारा खरीद किया जाएगा। गांव सातरोड कलां में लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने डीएससी समाज की चौपाल के निर्माण के लिए 11 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। रणबीर गंगवा ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने वायदे को पूरा करते हुए 25 हजार युवाओं को नौकरी दी है। युवाओं का सपना साकार हुआ है, बिना खर्ची-पर्ची के योग्य पात्रों को नौकरी मिली है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने वंचित कल्याण का जो फैसला लिया है, उसका पूरे देश में बड़ा संदेश गया है।

यह भी पढ़ें : प्रदेश के सभी सरकारी व सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में निशुल्क होगा मोतियाबिंद का आपरेशन: नायब सैनी