Solution reached through talks on Kashmir issue- Antonio Gutares: कश्मीर मुद्दे पर बातचीत के जरिए निकले समाधान-एंतोनियो गुतारेस

0
245

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने वार्ता के जरिए कश्मीर मामला सुलझाए जाने की अपील दोहराते हुए कहा है कि जो भी समाधान हो, उसमें घाटी में रह रहे लोगों के मानवाधिकारों का सम्मान किया जाना चाहिए। गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बृहस्पतिवार को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गुतारेज मौका मिलने पर इस मुद्दे पर दोनों देशों के साथ बातचीत करते रहेंगे। उन्होंने कहा, ”महासचिव ने महासभा के दौरान और इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और भारत के प्रधानमंत्री से कश्मीर के मामले पर बातचीत की।” दुजारिक ने कश्मीर में हालात से जुड़े एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने अपील की है कि ”वार्ता के जरिए स्थिति सुलझाई जाए और जो भी समाधान हो, उसमें कश्मीर में रह रहे लोगों के मानवाधिकारों का सम्मान निहित हो।