Mahendragarh News : जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित हो रहे समाधान शिविर: डीसी

0
108
जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित हो रहे समाधान शिविर: डीसी
नागरिकों की समस्याएं सुनते उपायुक्त डॉ. विवेक भारती।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती की अध्यक्षता में जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय में समाधान शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में महेंद्रगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनी और उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शिविर में नागरिकों ने बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेंशन से जुड़ी शिकायतें प्रशासन के समक्ष रखीं।

उपायुक्त ने समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा में निपटाने के निर्देश दिए। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने शिविर के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि समाधान शिविर नागरिकों और प्रशासन के बीच संवाद का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल समस्याओं के समाधान में मददगार साबित होते हैं, बल्कि प्रशासन और नागरिकों के बीच विश्वास को भी मजबूत करते हैं। जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि हर नागरिक की समस्या को गंभीरता से लिया जाए और उन्हें शीघ्र समाधान प्रदान किया जाए। इसी उद्देश्य से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा महेंद्रगढ़ में समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है

शिविर में पहुंचे नागरिकों ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना की और उनकी समस्याओं पर तुरंत ध्यान देने के लिए धन्यवाद दिया। नागरिकों ने कहा कि समाधान शिविर जैसे आयोजन से उन्हें अपनी शिकायतें सीधे प्रशासन के समक्ष रखने का अवसर मिलता है। शिविर में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया और नागरिकों की शिकायतों को सुना।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करें और समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें।

डीसी ने नागरिकों से अपनी शिकायतों के समाधान के लिए समाधान शिविरों का फायदा उठाने का आह्वान किया। प्रत्येक कार्य दिवस जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के जरिये प्रशासन को अपनी समस्याओं से अवगत कराएं ताकि समस्या का त्वरित समाधान करते हुए नागरिकों को राहत दी जाए। जिला प्रशासन नागरिकों की जनहित को लेकर प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें: Redmi Note 14 Pro 5500 mAh बैटरी के साथ लॉन्च, देखें स्पेसिफिकेशन