नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आज जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में एकल लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस मौके पर प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को सभी प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए। इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने से मनोबल बढ़ता है। कार्यक्रम में मंच संचालन कक्षा ग्यारहवीं की कुमारी अंजलि व कक्षा दसवीं की कुमारी गरिमा ने किया।
प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 11वीं की कुमारी निकिता प्रथम, कक्षा 9वीं की समीर द्वितीय व कक्षा 9वीं की कुमारी खूबलता तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार कनिष्ठ वर्ग में कक्षा छठी की साहिल प्रथम, कक्षा आठवीं की दिपांशु द्वितीय व कक्षा सातवीं की कुमारी कशिश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर आज विद्यालय में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि खेल को समर्पित ध्यानचंद जी का जीवन हमें बताता है कि सीमित संसाधनों के बावजूद भी अपने परिश्रम व समर्पण से विश्व पटल पर मां भारती का गौरव कैसे बढ़ाया जा सकता है। बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। खेलों से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा के कैथल में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमे दो लोगो की मौत हो गई है
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…