Solo Dance Competition : में छात्रों ने दिया अपनी प्रतिभा का परिचय

0
155
Solo Dance Competition
Solo Dance Competition
Aaj Samaj (आज समाज),Solo Dance Competition, पानीपत: डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में बुधवार को कक्षा तीसरी और चौथी के छात्रों के लिए अंतर्सदनीय एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत स्कूल के सभी सदनों आर्यभट्ट, चाणक्य, कलाम और टैगोर के सभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता का आधार ‘भारतीय संस्कृति’ रखा गया। सभी छात्रों ने अपनी रूचि के अनुसार गानों का चयन किया। किसी छात्र ने मुरली मनोहर राधा-कृष्ण के गीतों पर नृत्य किया तो किसी ने विघ्नहर्ता गणेश जी के गीतों पर। किसी ने विद्या की देवी सरस्वती माँ की वंदना की तो किसी ने राजस्थान, काश्मीर, हरियाणा एवं पंजाब आदि की संस्कृति को नृत्य के माध्यम से दर्शा कर सभी का मन मोह लिया।

बच्चे अपने देश की संस्कृति से जुड़े रहें

सभी छात्रों ने हाव-भाव के साथ जमकर प्रदर्शन किया और अपने-अपने सदन को अव्वल लाने का प्रयास किया। स्कूल की प्रधानाचार्या अनुपमा सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की और उन्हें ढेर सारे आशीर्वाद दिए। उन्होंने कहा नृत्य एक साधना है और जो इस साधना को सच्चे मन से करता है वह जीवन में कभी भी असफल नहीं होता। यह भी कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार के कार्यक्रमों के द्वारा ही हम अपने बच्चों के व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं। ‘इंडियन कल्चर’ पर एकल नृत्य प्रतियोगिता करवाने का हमारा उद्देश्य यह था कि पाश्चात्य संस्कृति के इस युग में बच्चे अपने देश की संस्कृति से जुड़े रहें। बच्चों की वेशभूषा, मेकअप, हाव-भाव, स्टेज कवरेज एवं रिद्धम के अनुसार प्रतिभागियों के स्थान घोषित किए एवं भविष्य में इस साधना को और निखारने हेतु प्रेरित किया। विजेता छात्रों को प्रशंसा पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।