नई दिल्ली। राहुल गांधी ने लोकसभा में सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। उन्होंने गुरुवार को लोकसभा में किसानों का मुद्दा उठाया। सरकार पर करारा वार करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए बजट में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। बता दें कि अभी राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड में एक किसान नेकर्जके कारण आत्महत्या कर ली। लोकसभा में जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में किसान समस्याओं से जूझ रहे हैं। मैं सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहता हूं। राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करना चाहूंगा कि आरबीआई को केरल सरकार द्वारा अधिस्थगन पर विचार करने के लिए निर्देशित किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि बैंक किसानों को वसूली नोटिस के साथ धमकी न दें। सदन में राहुल गांधी ने कहा कि कल वायनाड में कर्ज में दबे एक किसान ने खुदकुशी कर ली। वहां कर्ज न चुका पा रहे8 हजार किसानों को बैंकों का नोटिस मिला है। उनकी संपत्ति को अटैच किया जा रहा है, जिसका नतीजा यह है कि किसान आत्महत्या को मजबूर हो रहा है। बता दें कि अप्रैल-मई में हुए लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी को अमेठी से हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें बीजेपी की नेता स्मृति ईरानी ने पराजित किया था। हालांकि, राहुल ने केरल के वायनाड से रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की थी।