Soldiers in non-bullet proof trucks, crores of aircraft for PM, is this justice? -Rahul Gandhi: नॉन बुलेट प्रूफ ट्रक में जवान, पीएम के लिए करोड़ों का विमान, क्या यह न्याय है?-राहुल गांधी

0
250

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केद्र सरकार को कई मुद्दों पर घेरते रहते हैं। इस बार राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर उनके नए विमान को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने वीआईपी लोगों की सुरक्षा के लिए केंद्र स रकार ने बेहद आधुनिक विमान खरीदने को लेकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने शनिवार को एक वीडियो पोस्ट किया जिस में ट्रक में सेना केजवान यात्रा कर रहे हैं और वह वाहन के बुलेट प्रूफ न होने से नाराज दिख रहे हैं। वीडियो मेदिख रहा है कि जवान नान बुलेट प्रूफ ट्रक से भेजे जा रहे है जिसे लेकर वह खुश नहीं दिख रहे और कह रहेंहैं कि शहीदकरने केलिए हमें बिना बुलेट प्रूफ ट्रक से भेजा जा रहा है। इस वीडियो को ट्वीट कर राहुल गांधी ने पूछा कि जवानों को नॉन-बुलेट प्रूफ ट्रकों में शहीद होने भेजा जा रहा है और प्रधानमंत्री के लिए 8,400 करोड़ के हवाई जहाज। क्या यह न्याय है? राहुल गांधी ने हाल ही में पीएम और राष्ट्रपति के लिए खरीदे गए वीवीआईपी और आधुनिक विमान को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला। राहुल ने जो वीडियो जारी किया है उसमें दिख रहा है कि वाहन के अंदर बैठे कई सैनिक कथित तौर पर यह चर्चा कर रहे हैं कि गैर-बुलेटप्रूफ ट्रकों के जरिए उन्हें भेजना कैसे खतरनाक है।