इशिका ठाकुर, करनाल:
Soldiers Gets Relief: जिला कल्याण बोर्ड और वेलफेयर कार्यालय में आने वाले सैनिकों और पेंशनर के परिवारों को सामान खरीदने और अपने कार्य पूर्ण कराने के लिए आना पड़ता है।
आर्मी कैंटीन में हो रहा शेड का निर्माण Soldiers Gets Relief
इनकी सुविधा के लिए करनाल जिला सैनिक और अर्द्धसैनिक वेलफेयर कार्यालय में करनाल नगर निगम और आर्मी हेड क्वार्टर से मिली राशि से आर्मी कैंटीन में बैठने और धूप से बचने के लिए शेड का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही बरसात के दिनों में आर्मी कैंटीन में अक्सर पानी इकट्ठा हो जाता था। इस कारण यहां आने वाले बुजुर्गों और महिलाओं और बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसको देखते हुए स्थान को ऊंचा उठाते हुए इस पर टाइलिंग करने का काम किया जा रहा है।
बाहरी दीवार पर चित्रकारी भी होगी Soldiers Gets Relief
इस क्षेत्र को अधिक सुंदर बनाने के लिए बाहरी दीवार पर सेना संबंधित चित्रकारी भी की जाएगी। इसमें सैनिकों की गौरव गाथा को दर्शाया जाएगा। साजसज्जा से निर्मित्त बाहरी गेट का निर्माण भी तेज गति से चलाया जा रहा है आने वाले कुछ दिनों में आर्मी कैंटीन का स्वरूप बहुत सुंदर होगा। आर्मी कैंटीन में चल रहे निर्माण कार्यों पर यहां पहुंची बुजुर्ग महिला ने कहा पहले उन्हें बारिश के दिनों में बुजुर्गों को बहुत दिक्कत आती थी और धूप में खड़ा रहना पड़ता था। अब शेड बनने से हमारी दोनों समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
सैनिकों को नहीं होगी असुविधा Soldiers Gets Relief
रिटायर्ड कर्नल निरंजन सिंह कैंटीन मैनेजर ने बताया कि करनाल आर्मी कैंटीन में आने वाले सैनिक परिवारों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था। इसको देखते हुए उन्होंने आर्मी हेड क्वार्टर और करनाल उपायुक्त को जानकारी दी। इस पर करनाल उपायुक्त ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आर्मी कैंटीन के लिए अनुदान राशि भेज दी गई। इसका प्रारूप उन्होंने नगरपालिका करनाल और आर्मी हेडक्वार्टर को भेज दिया था, जिसके आधार पर यह कार्य किया जा रहा है। हेड क्वार्टर की ओर से पार्किंग एरिया डबल करना और शेड बनाया। इसके साथ भी और प्रोजेक्ट आर्मी हेड क्वार्टर को भेज दिए गए हैं।
Also Read: चेन झपट भाग रहे स्नैचर्स ने पुलिस कर्मचारी को गोली मारी,
Also Read: शहीद पिता से बेटी बोली जयहिंद पापा, बेटे ने किया सैल्यूट
Also Read : टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, इस साल बने जो इंडियन्स की पंसद
Connect With Us : Twitter Facebook