चंडीगढ़ में आयोजित की गई थी हरियाणा मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप
Nuh News (आज समाज) नूंह: चंडीगढ़ में आयोजित की गई हरियाणा मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करते हुए नूंह के जिला जेल में तैनात जवान राकेश कादियान ने 2 गोल्ड मेडल जीते हैं। राकेश कादियान की इस उपलब्धि पर जेल अधीक्षक बिमला , उप-अधीक्षक जेल हिमांशू चोधरी समेत अन्य ने बधाई दी और स्वागत किया। चैंपियनशिप 14 -15 दिसंबर 2024 को चंडीगढ़ के सेक्टर-7 के खेल स्टेडियम में आयोजित की गई थी। जिसमें 110 मीटर बाधा (हर्ड्ल्स) दौड़ और 400 मीटर बाधा (हर्ड्ल्स) दौड़ में भाग लेते हुए राकेश कादियान गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।
माउंट एवरेस्ट पर फहरा चुके तिरंगा
राकेश कादियान इससे पहले भी विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट और विश्व की चौथी ऊंची चोटी माउंट ल्होत्से पर 45 वर्ष की उम्र पूरी करने के बाद तिरंगा झंडा फहराने वाले पहले भारतीय पर्वतारोही बनकर विश्व मे नूंह जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। राकेश कादियान ने बताया कि अब वह केरल में आयोजित होने वाली नेशनल मास्टर एथेलेटिक चैम्पियनशिप की तैयारी कर रहे है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में 21 और 21 को पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम