Jind News: कश्मीर आतंकी मुठभेड़ में हरियाणा के जींद का जवान शहीद

0
313
कश्मीर आतंकी मुठभेड़ में हरियाणा के जींद का जवान शहीद
कश्मीर आतंकी मुठभेड़ में हरियाणा के जींद का जवान शहीद

Jind News (आज समाज) जींद: हरियाणा के जींद जिले में जाजनवाला गांव के जवान प्रदीप नैन जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के मोडरगाम में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए। प्रदीप अपने परिवार में इकलौते बेटे थे। 2015 में उनका चयन सेना में हुआ था। सुरक्षाबलों के अनुसार, कश्मीर के कुलगाम में दो इलाकों में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है। जिसमें लांस नायक प्रदीप नैन शहीद हो गए। वहीं, फ्रिसल में चल रही मुठभेड़ में एक जवान राजकुमार शहीद हो गए है।, आशंका है कि आतंकी श्री अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे। शहीद प्रदीप नैन के चाचा पूर्व ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील नैन ने बताया कि प्रदीप नैन अपने परिवार का इकलौता बेटा था, जो वर्ष 2015 में सेना में भर्ती हुआ था। सेना में अपनी काबिलियत के आधार पर उसका चयन पैरामिलिट्री कमांडो में हुआ। प्रदीप की शादी वर्ष 2022 में हुई थी। उसकी छोटी बहन उसकी लाडली थी। शहीद प्रदीप की पत्नी गर्भवती है। प्रदीप कहता था कि वह अपने पहले बच्चे के जन्म से पहले छुट्टी लेकर घर आ जाएगा, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए पैरा कमांडो प्रदीप नैन की शहादत पर शोक जताया है। नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया पर प्रदीप नैन की फोटो शेयर कर परिवार को सांत्वना दी और उनके बलिदान को अतुलनीय बताया। उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश और सरकार शोकाकुल परिवार के साथ है।