Delhi Breaking News : दिल्ली विधानसभा को जगमग करेगी सौर ऊर्जा

0
131
Delhi Breaking News : दिल्ली विधानसभा को जगमग करेगी सौर ऊर्जा
Delhi Breaking News : दिल्ली विधानसभा को जगमग करेगी सौर ऊर्जा

दिल्ली विधानसभा की छतों का ड्रोन निरीक्षण, उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली में भाजपा सरकार के गठन के बाद से ही नई सरकार द्वारा एक बाद एक नए प्रयोग किए जा रहे हैं। भाजपा सरकार का उद्देश्य साफ है कि किसी भी तरह से दिल्ली की तस्वीर बदली जाए और इसे पहले से ज्यादा बेहतर बनाया जाए। एक तरफ जहां दिल्ली सरकार प्रदूषण कम करने के लिए सड़कों से सीएनजी वाहन हटाने की योजना पर काम कर रही है। वहीं सौर ऊर्जा को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने पर भी सरकार का फोकस है। इसकी शुरुआत दिल्ली सरकार ने विधानसभा परिसर से शुरू करने की योजना बनाई है।

विस अध्यक्ष ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ की बैठक

दिल्ली विधानसभा अब पूरी तरह सौर ऊर्जा से चलेगी, जिससे यह भारत की पहली ऐसी विधानसभा बनेगी जो 100 प्रतिशत सौर ऊर्जा पर काम करेगी। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने इस योजना को लेकर आज अपने कार्यालय में एक बैठक की। इस बैठक में पीडब्ल्यूडी और विधानसभा के अधिकारी शामिल हुए और योजना को अंतिम रूप दिया गया। विधानसभा की छतों का ड्रोन से निरीक्षण भी किया गया, ताकि सोलर पैनल लगाने के लिए सही जगहों का पता लगाया जा सके।

आगामी दो माह में लगेगी परियोजना

इस योजना के तहत 500 किलोवॉट की सौर ऊर्जा प्रणाली लगाई जाएगी, जो अगले 60 दिनों में पूरी हो जाएगी। इससे विधानसभा को 10 प्रतिशत अतिरिक्त बिजली मिलेगी। इस पहल से हर महीने करीब 15 लाख की बिजली की बचत होगी और सरकार का बिजली खर्च भी कम होगा। विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि सौर ऊर्जा से हम आत्मनिर्भर विधानसभा की ओर बढ़ रहे हैं। यह दिल्ली विधानसभा को देशभर में एक नई पहचान दिलाएगा। हम स्वच्छ और हरित ऊर्जा के उपयोग से देश की बाकी विधानसभाओं के लिए भी मिसाल पेश करेंगे।

ये भी पढ़ें : Gold-Silver Price : सोने के दाम में भारी गिरावट, चांदी मामूली सुधरी

ये भी पढ़ें : Share Market Update : भारतीय शेयर बाजार पर टैरिफ नीति का असर बरकरार