आज समाज डिजिटल, Solan News:
हिमाचल में इस वर्ष के अंत में विधानसभा होने हैं। इसके लिए चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। यहां चुनाव से पहले ही टिकट के लिए दावेदारी बढ़ गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पलकराम कश्यप ने सोलन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया।

पिछली बार कटा था टिकट, अब रखेंगे अपना पक्ष

उनका कहना है कि 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में उनका टिकट काट दिया था, लेकिन इस बार वे पूरी तरह से कांग्रेस हाईकमान के सामने अपनी बात को रखकर टिकट लेकर आएंगे। सोलन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पलकराम कश्यप ने कहा कि वे काफी समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं। ऐसे में चुनावी मैदान में वे उतरना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनका कांग्रेस पार्टी में किसी के साथ भी विरोध नहीं है, लेकिन जिस तरह से उनके क्षेत्र को नजरअंदाज किया गया, उसको देखते हुए अब वे राजनीति में आना चाहते हैं।

हमेशा दिया धनीराम शांडिल का साथ

उन्होंने कहा कि जब भी सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने सोलन सीट से चुनाव लड़ा, तब-तब उन्होंने उनका साथ दिया। पलकराम कश्यप ने कहा कि वे हमेशा चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहे हैं, लेकिन उनके ऊपर विश्वास नहीं जताया गया है। पलकराम कश्यप ने कहा कि इस बार 2022 मे होने वाले विधानसभा चुनाव में वे सोलन सदर सीट से लड़ने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि धनीराम शांडिल अब बूढ़े हो चुके है। ऐसे में अब उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए, जिससे कि किसी नए चेहरे को मौका मिले। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी टिकट नहीं देती तो मेरी बहु पर विश्वास जताया जाए, जिससे कि सोलन सदर सीट से कांग्रेस का एक पढ़ा-लिखा युवा उम्मीदवार मिल सके।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन