SOI President reached Secretariat to lock the offices of ministers:एसओआई अध्यक्ष मंत्रियों के कार्यालयों पर ताले लगाने के लिए सचिवालय पहुंचे

0
73
एसओआई अध्यक्ष मंत्रियों के कार्यालयों पर ताले लगाने के लिए सचिवालय पहुंचे
एसओआई अध्यक्ष मंत्रियों के कार्यालयों पर ताले लगाने के लिए सचिवालय पहुंचे

चंडीगढ़ (आज समाज ) शिरोमणि अकाली दल की छात्र शाखा , स्टूडेंटस् आर्गेनाइजेशन आॅफ इंडिया (एसओआई) के अध्यक्ष रणबीर सिंह ढ़िल्लों कैबिनेट मंत्रियों के खाली कार्यालयों पर ताले लगाने के लिए पंजाब सिविल सचिवालय पहुंचे और सवाल किया कि अगर मंत्री इन दफ्तरों में बैठना ही नही चाहते हैं और अपने काम के लिए सैंकड़ों किलोमीटर से आने वाले लोग सबसे ज्यादा परेशान हैं तो इन दफ्तरों को खोलने का क्या मतलब है। ढ़िल्लों ने कहा कि मंत्री जालंधर चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।

उन्होने कहा कि अपने कामों के लिए सिविल सचिवालय में आने वाले और मंत्रियों से मिलने आने वाले लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि उन्हे फिरोजपुर, अबोहर, फरीदकोट आदि दूर-दराज के इलाकों से सैंकड़ों किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। एसओआई अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री •ागवंत मान ने दावा किया था कि सरकार गांवों से चलेगी, लेकिन अब ये मंत्री अपने कार्यालयों में •ाी नही मिलते हैं। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री खुद जालंधर चले गए हैं और उपचुनाव के लिए जालंधर में मकान किराए पर ले लिया है।