( Sohna News) सोहना। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज के छोटे भाई सचिन भारद्वाज की याद में निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 600 लोगों ने पहुंचकर अपना बॉडी टेस्ट करवाया जिसमें किडनी लीवर हार्ट कैंसर आदि बीमारियों की जांच पड़ताल की रिपोर्ट लोगों को दी जाएगी भारद्वाज सचिन फाउंडेशन द्वारा 29 जून 2024 को वार्ड नंबर 18 के लोहिया वार्ड में स्थित बांग्ला बड़ा भारद्वाज चौक पर निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया कैंप का आयोजन भारद्वाज सचिन फाउंडेशन तथा हेल्थनेस कंपनी टीम गुरुग्राम द्वारा लगाया गया जिसमें हेल्थनेस कंपनी के मैनेजर तेजपाल सिंह एवं पूरी टीम मौजूद थी ।

जिन्होंने आने वाले लोगों को अलग-अलग स्टॉल पर ब्लड टेस्ट देकर सैंपल दिया गया निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप के आयोजन पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज पीसीसी मेंबर पंकज भारद्वाज अशोक अग्रवाल पूर्व उद्योग विस्तार अधिकारी लवली अग्रवाल एडवोकेट कमल शर्मा एडवोकेट संजीव शर्मा चेयरपर्सन पति वीर सिंह नंबरदार युक्ति भारद्वाज आर्यन भारद्वाज आदित्य भारद्वाज युवराज भारद्वाज प्रकृति भारद्वाज दीपू भारद्वाज मोहित भारद्वाज शिवम भारद्वाज हरिओम सिंह एडवोकेट दिनेश छोकर हिमांशु भारद्वाज आदि सम्मानित लोगों ने निशुल्क कैंप पर अपना पूरा सहयोग दिया पार्टी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को भारद्वाज सचिन फाउंडेशन द्वारा शनिवार को निशुल्क हेल्थ चेकअप का आयोजित किया जाएगा लोगों को जहां आर्थिक स्थिति का फायदा होगा वहीं लोगों को अपने शरीर में पैदा होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों का भी पता चल पाएगा।

यह भी पढ़ें: Faridabad News : सीवर और पानी की समस्या से त्रस्त लोगों ने लगाया जाम

 यह भी पढ़ें: Faridabad News : बसपा और आप पार्टी के अनेकों पदाधिकारियों ने थामा कांग्रेस का दामन