SOG gave notice to Union Minister Gajendra Singh Shekhawat after getting name in audio: आडियो में नाम आने केबाद एसओजी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को दिया नोटिस

0
288

नईदिल्ली। राजस्थान सियासत मेंजारी उठापटक के बीच एसओजी ने केंद्रीय मंत्री गजेंन्द्र सिंह को नोटिस जारी किया। एक अधिकारी के अनुसार राज्य सरकार को अस्थिर करनेके आरोप मेबयान दर्ज कराने के लिए नोटिस दिया गया है। पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक राठौर ने कहा, “सीआरपीसी की धारा 160 के तहत, उनके निजी सचिव के माध्यम से मंत्री को नोटिस दिया गया है।” बता दं कि एसओजी के द्वारा कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी द्वारा शिकायत दर्ज कराने पर दो एफआईआर दर्जकी गईथी। लीक हुए तीन आॅडियो टेपों में राजस्थान मेंगहलोत सरकार को गिराने की बातचीत दर्ज है। पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में शर्मा को कांग्रेस विधायक के रूप में पहचाना गया और केवल गजेंद्र सिंह और जैन के नाम लिए गए हैं। जबकि केंद्रीय मंत्री शेखावत नेआडियो मेंअपनी आवाज होने से साफ इनकार किया है। वहींराजस्थान के विधायक शर्मा ने अलग-अलग बयानों में इस आरोप का खंडन किया था। शेखावत ने कहा था कि आॅडियों में मेरी आवाज मेरी नहीं। मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं।