मनोज वर्मा, कैथल:
महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि आदिकवि महर्षि वाल्मीकि के विचार और शिक्षा पर चलकर ही समाज का उत्थान सम्भव है। इसी विचार पर आगे बढ़ते हुए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल मार्गदर्शन में निरन्तर गरीब, वंचित के उत्थान के लिए काम कर रही है। उन्होंने खुशी जताई कि अगले साल महर्षि वाल्मीकि जयंती का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम कैथल में करने की घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा की गई है। वे रविवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती अवसर पर राजौंद खण्ड के गांव किठाना में भगवान वाल्मीकि मंदिर में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंची तथा महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित की। बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं को संबोधित करते हुए राज्यमन्त्री कमलेश ढांडा ने कहा कि भारत की भूमि पर अनेक महावीर एवं पराक्रमियों ने जन्म लेकर इस धरती का गौरव बढाया है। समाज को धर्म मार्ग पर आगे बढाने और समाज को मजबूत बनाने की विचारधारा की अगुवाई करने वाले महर्षि वाल्मीकि के चरणों में समाज उत्थान का संदेश मिलता है। वाल्मीकि ऋषि द्वारा महाकाव्य रामायण की रचना की गई थी। कठोर तप और यज्ञ करके महर्षि उपाधि प्राप्त करने वाले वाल्मीकि आदिकवि थे। उनका जीवन मजबूत इच्छाशक्ति और अटल निश्चय से भरा हुआ है। जीवन में बदलाव का जितना बडा उदाहरण उन्होंने समाज के सामने प्रस्तुत किया है, वह अनुकरणीय है।
प्रति बेटी 21,000 रुपये की राशि
राज्यमन्त्री कमलेश ढांडा ने कहा कि महापुरूषों की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए उनकी जयंतियों को राज्य स्तरीय तथा जिला स्तरीय कार्यक्रमों के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। वर्तमान की केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा आमजन के हित, खासकर वंचितों के उत्थान के लिए शुरू की गई हैं, उतने प्रयास पहले कभी नहीं हुए। उन्होंने आमजन से कहा कि वो सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं का लाभ लें तथा अपने आसपास के लोगों को इसके लिए जागरूक भी करें, तभी हमसब मिलकर समाज का उत्थान कर पाएंगे, जो खुद महर्षि वाल्मीकि भी चाहते थे। हरियाणा सरकार सबका साथ-सबका विकास की भावना से सभी को बराकर अधिकार दिलाने, सभी के जीवन में खुशहाली लाने के लिए काम कर रही है। आज गरीब को अपनी बेटी के हाथ पीले करने में धन की कमी आड़े न आए, इसके लिए मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत 71,000 रुपये शगुन राशि दी जा रही है। ‘आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना‘ के तहत परिवार में तीन बेटियों के जन्म तक प्रति बेटी 21,000 रुपये की राशि देने की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है। आज आगे बढने के लिए सबसे जरूरी शिक्षा है। हर समाज आगे बढे, इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए प्रेरित किया जाए।
50 प्रतिशत ठेके अनुसूचित जाति के लोगों को
उन्होंने कहा कि गोहाना में राज्यस्तरीय राजकीय भगवान वाल्मीकि प्रकट महोत्सव में लोकप्रिय मुख्यमंत्री मनोहर लाल शामिल हुए थे। समाज की भलाई के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल लगातार प्रयास करते हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की है कि छात्रावासों में अनुसूचित जाति के बच्चों के लिए आरक्षण रहेगा। यही नहीं सफाई कार्य के 50 प्रतिशत ठेके अनुसूचित जाति के लोगों की समितियों को दिए जाएंगे और कच्चे सफाई कर्मचारियों को अब हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से रोजगार दिया जाएगा। महर्षि वाल्मीकि ने जिस प्रकार महाकाव्य रामायण की रचना कर गौरवशाली संस्कृति को संजोने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उसी प्रकार आज आप सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि आप सभी उनके दिखाए रास्ते पर आगे बढेंगे। इस अवसर पर किठाना सरपंच बबीता, कृष्ण कुमार, रिंकू प्रधान, रामफल ढांडा, मनफूल ढांडा, सुनील आर्य, कृष्ण कौशिक, दयानंद, कृष्ण कुमार, गुरदेव आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : शरद पूर्णिमा के दिन धार्मिक आस्था से जुड़ा रूद्राक्ष के पौधे सहित विभिन्न फलदार पौधे लगाए गए
ये भी पढ़ें : थाना शहर यमुनानगर पुलिस ने मात्र 3 दिन में ब्लाइंड मर्डर को सुलझाया, आरोपी को पहुंचाया सलाखों के पीछे
ये भी पढ़ें : मोबाईल फोन वापिस लौटाकर डेरा प्रेमी दलशेर इंसा ने दिया ईमानदारी का परिचय
ये भी पढ़ें : मंडी में धान की आवक कम , 25% रहा उठान