पठानकोट : सोसाइटी ने तीन मेधावी छात्राओं को दी छात्रवृति

0
564

राज चौधरी, पठानकोट :
विद्या एजुकेशन सोसाइटी पठानकोट ने प्रधान विजय पासी की अध्यक्षता में कॉलेज की तीन मेधावी छात्राओं को छात्रवृत्ति भेंट की। सोसायटी प्रधान विजय पासी ने बताया कि सोसाइटी की तरफ से आज आर्य कॉलेज की दो और रमा चोपड़ा कॉलेज की एक मेधावी छात्राओं को तीन-तीन हजार रुपए की छात्रवृत्ति भेंट कर प्रोत्साहित किया गया है। उन्होंने बताया कि इन छात्राओं को सोसाइटी की तरफ से दी गई छात्रवृत्ति की राशि सोसायटी सदस्य फरीदाबाद निवासी डोली कुंद्रा की तरफ से स्पॉन्सर की गई है। यह छात्राएं पढ़ाई में अच्छे अंक लेकर पठानकोट का नाम रोशन कर रही हैं जिसके चलते इन्हें सोसाइटी की तरफ से छात्रवृत्ति भेंट कर प्रोत्साहित किया गया है। उन्होंने कहा कि अन्य छात्राओं को भी इन छात्राओं से प्रेरणा लेते हुए पढ़ाई में अच्छे अंक लेकर पठानकोट का नाम रोशन करना चाहिए। इस मौके पर उषा पासी, प्रतिभा खोसला, राशि खोसला, आरके खन्ना, डा. एमएल अत्री, सविता अत्री आदि उपस्थित थे।