पठानकोट : सोसाइटी ने सात विधवा महिलाओं को दिया मासिक राशन

0
360

राज चौधरी, पठानकोट :
विद्या एजुकेशन सोसाइटी पठानकोट की तरफ से राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सोसाइटी की तरफ से सात विधवा महिलाओं को मासिक राशन दिया गया सोसायटी के प्रधान विजय पासी ने बताया कि सोसाइटी की तरफ से छात्राओं की पढ़ाई में सहयोग के साथ साथ जरूरतमंद परिवारों को मासिक राशन भी दिया जाता है इसी कड़ी में आज सात विधवा महिलाओं को मासिक राशन दिया गया है ताकि आर्थिक तंगी के कारण उन्हें परेशानी ना हो। उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि आर्थिक रूप से सक्षम लोग भी इसी प्रकार जरूरतमंद परिवारों का सहयोग करें ताकि आर्थिक तंगी के कारण कोई भूखा ना सोए। इस मौके पर उषा पासी, प्रतिभा खोसला, राशि खोसला, आरके खन्ना, डा. एमएल अत्री, सविता अत्री आदि उपस्थित थे।