राज चौधरी, पठानकोट।
Society Distributed Learning Driving License To 25 :
विद्या एजुकेशन सोसायटी की ओर से अध्यक्ष विजय पासी की अध्यक्षता में जीएनडीयू कालेज लमीनी में विद्यार्थियों को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बांटे गए। इस दौरान विशेष तौर पर कॉलेज प्रिंसिपल डा.राकेश मोहन शर्मा उपस्थित हुए। अध्यक्ष विजय पासी ने बताया कि सोसाइटी की तरफ से विद्यार्थियों के लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए कैंप लगाया गया था, कैंप में जिन विद्यार्थियों की तरफ से अपने आवेदन फार्म भरे गए थे, उनके ट्रांसपोर्ट कार्यालय में कागजी कार्रवाई पूरी करवाने के बाद लाइसेंस बनकर तैयार हो गए हैं जिन्हें आज 25 विद्यार्थियों को वितरित किया गया हैं तथा इसके साथ ही विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया गया।

विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के प्रति किया  जागरूक Society Distributed Learning Driving License To 25

उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि अपने बच्चों को तब तक वाहन न चलाने दें, जब तक उनके लाइसेंस नहीं बनते, इसके साथ ही विद्यार्थियों को भी लाइसेंस बनवाने के बाद ही वाहन चलाने के प्रति जागरूक होने की जरूरत है ताकि ट्रैफिक नियमों के प्रति हर कोई पूरी तरह जागरूक हो सके। अंत में कॉलेज प्रिंसिपल राकेश मोहन शर्मा ने भी सोसाइटी द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर डा.एम.एल अत्री, लव आदि उपस्थित थे।

Read Also :  H2O वाटर पार्क मनका मनकी में हुआ बड़ा हादसा, झूला टूटने से एक स्कूली छात्र की मौत 

Connect With Us : TwitterFacebook