Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : नगर-निगम द्वारा शहर की समस्याओं पर कोई गौर नहीं दिया जा रहा है। नेताओं के कहने पर अथवा अपनी मनमर्जी से नगर-निगम के अधिकारी कहीं पर भी लाखों रुपये की राशि खर्च कर सकते है, लेकिन जब बात समस्या के हल करवाने की हो, मौन धारण कर लेते हैं। मंगलवार को शहर के देवीलाल कॉम्पलैक्स स्थित नगर-निगम कार्यालय के बाहर शहर के समाजसेवियों द्वारा टूटी सड़क को दुरुस्त करवाने की मांग लेकर धरना शुरू किया गया। इस दौरान समाजसेवी एवं युवा भाजपा नेता हिमांशु शर्मा ने कहा कि हमें नगर-निगम अधिकारियों को जगाने के लिए धरने पर निगम परिसर के बाहर बैठना पड़ रहा है, क्योंकि हमारे द्वारा 4 बार नगर-निगम अधिकारियों से 100 मीटर सड़क के टुकड़े को ठीक करने की गुहार लगाई गई थी, लेकिन उस पर आज तक कोई सुनवाई नहीं की गई।

जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

जिसके कारण जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और हनुमान स्वरूपों को भी नंगे पांव उन्हीं गड्ढों व रोड़ी कंक्कड़ वाली सड़क से गुजरना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि हमने अपनी शिकायत देने का प्रयास 4 बार किया है, जिसमें सुबह साढ़े 11 बजे तक नगर-निगम के किसी भी कार्यालय में अधिकारी मौजूद नहीं रहते। जिसके कारण काम के लिए आई जनता को निराश होकर लौटना पड़ता है, जबकि सीएम की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में 10 से 1 बजे तक अधिकारियों के सीटों पर उपलब्ध होने के निर्देश दिए हुए है। जिसे देखकर साफ तौर पर कहा जा सकता है कि अधिकारियों को सरकार की भी नहीं पड़ी है। इस मौके पर पूर्व पार्षद सरदार बलजीत सिंह, विशाल वर्मा, कपिल बुद्धिराजा, गौरव मदान अनिल शर्मा, अमित गुलाटी, गगन, विक्की सरोहा, आयुष आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।