Aaj Samaj (आज समाज),Social worker Vijay Jain Panipat, पानीपत : पानीपत ग्रामीण हलके के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुप्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी विजय जैन ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत जन कल्याण योजना एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया। ग्रामीण हलके के गांव गढ़ी सिकंदरपुर और गोपाल कॉलोनी में जनसंपर्क साध करके लोगों की समस्याएं सुनी और उनका हाल-चाल जाना। इस अवसर पर जैन ने कहा कि मैं पानीपत ग्रामीण हल्के में सेवा करने के मकसद से राजनीति में आया हूं, मेरे को राजनीति करनी नहीं आती भाईचारा निभाना आता है। अगर आप लोगों ने अपना प्यार और आशीर्वाद मुझे दिया तो मैं ग्रामीण हलके की राजनीति की दिशा और दशा बदलने का काम करूंगा। जैन ने कहा है कि आज देश व प्रदेश में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में प्रदेश और देश उन्नति के पथ पर अग्रसर है और देश का नाम पूरे संसार में सम्मानजनक तरीके से लिया जाता है यह सभी हमारे प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व का परिणाम है। इस अवसर पर गांव गढ़ी सिकंदरपुर के सरपंच सतपाल वाल्मीकि, रवि कुमार, धर्मेंद्र यादव, एडवोकेट राधेश्याम यादव, पूर्व सरपंच राममेहर कश्यप, बालूराम कोहली, कृष्ण लाल, कुलदीप कश्यप, अमित यादव, जय किशन, जय सिंह यादव, पारस शर्मा, वैदिक प्रचार समिति के अध्यक्ष रामनिवास आर्या, अनिल मित्तल, रजनीश जिंदल, प्रेमवती कश्यप, दर्शना वाल्मीकि, जय भगवान जोगी आदि मौजूद रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook