Social Worker Vijay Jain : जिसके साथ युवा शक्ति जुड़ जाती है उसको चुनाव में कोई हरा नहीं सकता : विजय जैन

0
215
Social Worker Vijay Jain
  • हर वर्ग के सैकड़ों युवाओं ने विजय जैन के कार्यालय पहुंच कर दी नव वर्ष की शुभकामनाएं

 

Aaj Samaj (आज समाज),Social Worker Vijay Jain,पानीपत : बिजेंद्र राणा और मोंटी राणा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने ग्रामीण हलके के भाजपा नेता व समाजसेवी विजय जैन के कार्यालय में पहुंचकर उनको नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और हर संभव साथ देने का वादा किया। इस अवसर पर युवाओं ने विजय जैन का फूल मालाओं और बुके देकर भव्य स्वागत किया। युवाओं को संबोधित करते हुए जैन ने कहा कि युवा शक्ति ने मुझे जो प्यार व आशीर्वाद दिया है मैं आप लोगों का सदैव आभारी रहूंगा और जिसके साथ युवा शक्ति जुड़ जाती है उसको चुनाव में कोई हरा नहीं सकता। उन्होंने कहा कि आप लोगों के सहयोग और आशीर्वाद से आज मुझे जो ऊर्जा मिली है मैं उसको सदैव याद रखूंगा और सदैव आपके दुख-सुख में साथ खड़ा रहूंगा।

 

जैन ने ग्रामीण हलके के लोगों के दिलो में जगह बना ली

इस अवसर पर युवा नेता मोंटी राणा ने कहा कि विजय जैन एक सच्चा समाजसेवी, ईमानदार व्यक्तित्व के धनी हैं। उन्होंने थोड़े ही समय में अपनी मेहनत लगन और जन सेवा करके ग्रामीण हलके के लोगों के दिलो में जगह बना ली है। मोंटी ने कहा कि विजय जैन का परिवार वर्षों से समाज सेवा और धर्म-कर्म के कार्यों में लगा है और सभी धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं में इस परिवार का अहम योगदान है। ऐसे परिवार का ग्रामीण हलके की राजनीति में आना हलके के लोगों के लिए बड़े सौभाग्य की बात है। इस अवसर पर केशव प्रसाद, सतीश राणा, मन्नू भाई, मनीष, सचिन, सागर, रविंद्र शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, मोहनलाल, उमेश कोबा, दीपक तोमर, राजीव, अंकित अग्रवाल, जयप्रकाश त्यागी, रमेश दांगी, कुमार, राहुल, जगन सैनी, सैकड़ों की संख्या में आदि लोग उपस्थित रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook