Social Worker Vijay Jain : सत्यम महावीर सेवा दल संस्था द्वारा वृंदावन, बरसाना, गोवर्धन, रमणरेती के लिए तीर्थ यात्रा का आयोजन

0
163
Social Worker Vijay Jain
  • सुप्रसिद्ध समाजसेवी विजय जैन ने 3 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

 

Aaj Samaj (आज समाज),Social Worker Vijay Jain,पानीपत : पानीपत ग्रामीण के वार्ड नंबर 3 की विष्णु कॉलोनी तहसील कैंप में सत्यम महावीर सेवा दल संस्था द्वारा वृंदावन, बरसाना, गोवर्धन, रमणरेती के लिए तीर्थ यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पानीपत ग्रामीण हलके के सुप्रसिद्ध समाजसेवी विजय जैन ने 3 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जैन ने कहा है कि सत्यम सेवा दल संस्था द्वारा जो तीर्थ यात्रा करवाई जाती है, यह एक बड़े पुण्य का काम है। लोग धार्मिक स्थान पर घूम कर के धर्म व सत्य का ज्ञान प्राप्त करते हैं और बुजुर्ग, नौजवान,बच्चों व महिलाओं को वृंदावन धाम घूमा करके धर्म का लाभ दिलवाते हैं। जिससे हमारी सामाजिक व धार्मिक कार्यों में आस्था बढ़ती है और भारतीय संस्कृति का ज्ञान प्राप्त होता है। जिससे हमारे मन में अच्छे व नेक विचार पैदा होते हैं। इस अवसर पर पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा, एडवोकेट रमेश मौर्य, शिव कुमार शर्मा, बलदेव अरोड़ा हनुमान, रामलाल भाटिया, नरेश मेहता, संस्था के सेवादार राकेश कक्कड़, अमित मदान, नवीन मदान, दिनेश नारंग, अनिल कपूर, मुकेश इलाहाबादी, टोनी, सन्नी, नोनु, विशु, रोहन, कविता, ज्योति, मीनू, संजना,ललिता, आशा, मोनिका, अंजना, पीहू व अन्य भक्तजन मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 01 Dec 2023 : इन राशि वालों को सन्तान की ओर से मिल सकते है सुखद समाचार, पढ़ें अपना राशिफल

यह भी पढ़ें  : MP Kartikeya Sharma Jansamvad Program : प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मनोहर लाल हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य कर रहे : कार्तिकेय शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook