Social worker Sunny Malik : बेसहारा बुजुर्ग को मिलवाया अपने परिवार से

0
269
सन्नी मलिक, समाज सेवी
सन्नी मलिक, समाज सेवी

Aaj Samaj (आज समाज), Social worker Sunny Malik, रोहतक, 17 अगस्त:
अपना घर आश्रम दिल्ली के सेवक ओमप्रकाश ने बताया कि उनके आश्रम में एक बुजुर्ग जिसका नाम प्रेम है,जो पिछले 10 सालों से उनके आश्रम में रह रहा था। सेवक ने समाज सेवी सन्नी मलिक की सहायता से कोसली के पास गांव झाल के सरपंच विक्रम से संपर्क करके बेसहारा बुजुर्ग को उनके घरवालों से मिलवाया।

निस्वार्थ भाव से बुजुर्ग प्रेम को उनके घरवालों से मिलवाया

इस अवसर पर गांव झाल के सरपंच विक्रम ने कहा कि जिस प्रकार समाज सेवी सन्नी मलिक ने निस्वार्थ भाव से बुजुर्ग प्रेम को उनके घरवालों से मिलवाया है उससे यह दिखाई देता है कि हम समाज सेवा के माध्यम से दूसरों के जीवन पर सकरात्मक प्रभाव डाल सकते है। लोगों में अपनेपन को बढ़ाकर समाज को एक सूत्र में बांधने का काम कर सकते है।

इस अवसर पर समाज सेवी सन्नी मलिक ने कहा कि समाज सेवा का मतलब सिर्फ दान देना, मुफ्त भोजन खिलाना, वस्त्र दान करना तक ही सीमित नहीं है, बल्कि हर उस जरूरतमंद की सहायता करना जिन्हें वाकई उस हालातों में मदद की जरूरत है उन्होंने कहा कि समाज सेवा ही हमारे रिश्तों को मजबूत और जीवंत बनाता है, यह वह कारण है जो लोगों को एक साथ लाकर साझा उद्धेश्य की भावना पैदा करता है। उन्होंने कहा कि कई लोग जो दु:ख, पीडि़त और शारीरिक रूप से अक्षम है उनकी विभिन्न जरूरतों को पूरा करना ही उनके जीवन का उद्धेश्य है क्योंकि समाज सेवा को मानव जाति का सर्वश्रेष्ठ धर्म माना गया है।

यह भी पढ़ें : Sadhvi Prafulla Prabha : पक्षीघर जीव दया का उत्कृष्ट कार्य

यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : फेरूवाला के स्कूल में नहीं मनाया गया स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय पर्व, बच्चे करते रहे इंतजार

Connect With Us: Twitter Facebook