Social worker Shyam Sundar Sachdeva : मरकर भी दुनिया देंखेंगी मृतक श्याम सुंदर सचदेवा की आंखे

0
289
मृतक श्याम सुंदर सचदेवा
मृतक श्याम सुंदर सचदेवा
Aaj Samaj (आज समाज), Social worker Shyam Sundar Sachdeva, मनोज वर्मा, कैथल: कैथल के प्रमुख समाजसेवी श्याम सुंदर सचदेवा का अक्समात निधन हो गया। मृतक श्याम सुंदर सचदेवा की इच्छा अनुसार उनके पुत्रों ने  अपने पिता के सेवा संघ समाज सेवी संस्था के माध्यम से नेत्र दान किए। मृतक श्याम सुंदर सचदेवा एक प्रगतिशील किसान , धार्मिक और सामाजिक नेक इंसान थे। सचदेवा के निधन पर कैथल जिला की सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संस्थाओं के नेताओं ने शोक व्यक्त किया।