नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
क्षेत्र के समाजसेवी संदीप मालड़ा को समाज के प्रति समर्पण के लिए रामलीला परिषद परिवार की ओर से सोमवार को सम्मानित किया गया।
रामलीला परिषद परिवार ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया
गौरतलब है कि संदीप मालड़ा समाज के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ धार्मिक संस्थाओं में भी अपना बढ़ चढ़कर योगदान देते रहे हैं। इससे पूर्व भी श्री सुण्डाराम ट्रस्ट की ओर से संदीप मालड़ा ने रामलीला परिषद के भवन निर्माण में भरपूर सहयोग किया था। उनके इन कार्यों को सम्मान देते हुए रामलीला परिषद के प्रधान दिनकर बोहरा, संरक्षक अनिल कौशिक, कार्यकारी प्रधान अमित मिश्रा, प्रबंधक राजेश लावणिया ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया, साथ ही समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का इसी तरह पालन करने का आह्वान करते हुए आभार प्रकट किया।
ये भी पढ़ें : 11 को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
ये भी पढ़ें : हमारी सेहत के लिए मोटा अनाज बेहद लाभकारी- उपायुक्त अनीश यादव
ये भी पढ़ें : प्रधान डाकघर में 9 व 10 फरवरी को होगा अमृतपैक्स प्लस का आयोजन
Connect With Us: Twitter Facebook