इशिका ठाकुर,लाडवा:
लाडवा हल्के के हर जरूरतमंद व्यक्ति के लिए मैं सदैव खड़ा हूं: गर्ग
स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन संदीप गर्ग द्वारा लाडवा ब्लॉक के गांव संभालखा के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में बच्चों के लिए पीने के पानी का वाटर कूलर लगवाया गया।
वाटर कूलर के स्वच्छ व साफ पानी का लाभ
समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि वह लाडवा हल्के के हर जरूरतमंद व्यक्ति के लिए सदैव खड़े हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए स्वच्छ व साफ पानी पीना आवश्यक है। जिसको देखते हुए उन्होंने स्कूल परिसर में एक वाटर कूलर लगाया है। जिससे अब प्रतिदिन स्कूल में पढ़ने वाले 100 से भी अधिक बच्चे वाटर कूलर के स्वच्छ व साफ पानी का लाभ ले सकेंगे। वहीं स्कूल के प्राचार्य सुखदेव सिंह ने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा लाडवा हल्के में बहुत ही भलाई के कार्य किये जा रहे हैं। उनकी ओर से जो यह वाटर कूलर स्कूल परिसर में लगवाया गया है उससे बच्चों को काफी लाभ मिलेगा।
मौके पर ये सभी रहे मौजूद
मौके पर राजबीर सिंह, मंजू रानी, नीलम, सोहन लाल, ईशम सिंह, बलकार सिंह, देवराज राजू, अश्वनी चोपड़ा, हितेश धीमान आदि मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : डेंगू से बचाव के लिए अपने घर और आसपास रखें साफ : डॉ. राकेश पाली
ये भी पढ़ें :बिजली का कनेक्शन कटने का मैसेज भेज लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं साइबर अपराधी
ये भी पढ़ें :अगर किसी भूखे को खाना खिलाना राजनीतिक स्टंट है तो वह ऐसे स्टंट हमेशा करते रहेंगे: गर्ग
ये भी पढ़ें :इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए एनडीआरआई ने की अनूठी पहल