Social Worker Ranjita Kaushik ने विद्यार्थियों को नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत जागरूक किया

0
139
Social Worker Ranjita Kaushik
Aaj Samaj (आज समाज),Social Worker Ranjita Kaushik,पानीपत : आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में समाज सेविका रंजीत कौशिक ने विद्यार्थियों को नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत जागरूक किया। प्राचार्य मनीष घनघस ने विद्यालय परिसर में पहुंचने पर समाज सेविका रंजीत कौशिक हार्दिक अभिनंदन किया। समाज सेविका रंजीता कौशिक ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि नशा मुक्ति अभियान हमारे समाज में विशेष महत्व रखता है। इस अभियान का उद्देश्य नशीली चीजों के प्रयोग को रोकना और समाज को नशा मुक्त बनाना है। यह अभियान स्वास्थ्य, परिवार, और समाज को सशक्त बनाने का हमारा प्रयास है। नशा मुक्ति अभियान के तहत शिक्षा, जागरूकता, और सहयोग के जरिए हम समुदाय को जागरूक कर सकें। प्राचार्य मनीष घनघस ने संबोधित करते हुए कहा कि नशा मुक्ति के लिए शिक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देना अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। शिक्षा के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्प्रभावों की समझ और उससे बचाव की जानकारी दी जा सकती है। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।