Social worker Munish Jain ने दशहरा ग्राउंड में लगाई लंगर सेवा 

0
300
Social worker Munish Jain
Social worker Munish Jain
Aaj Samaj (आज समाज),Social worker Munish Jain, पानीपत : पानीपत के  सेक्टर 24 वासी सुप्रसिद्ध समाजसेवी मुनीष जैन व उनके भाई विशाल जैन, विकास जैन द्वारा दशहरे पर्व के मौके पर सेक्टर 24 दशहरा ग्राउंड में लंगर सेवा प्रसाद के रूप में लगाई गई। मुनीष जैन टीम विधायक प्रमोद विज के प्रमुख सदस्य भी है। मानवता की सेवा में समर्पित नाम से लंगर वितरित किया गया। इस मौके पर मुनीष जैन ने बताया कि आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी को पूरे देश में दशहरा का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। सत्य की असत्य पर जीत के इस पर्व को विजयादशमी कहते हैं। इस दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध कर लंका पर विजय प्राप्त की थी। मान्यता ये भी है कि मां दुर्गा ने महिषासुर नामक राक्षस का इसी दिन वध किया था। दशहरा के दिन शस्त्र पूजन करने की भी परंपरा है। इस मौके पर शिव कुमार आर्य, कृष्ण गर्ग, संजय गर्ग, राम निवास, दीक्षित जैन, संदीप मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook