Social worker Anita Som Prakash : समाजसेविका अनीता सोम प्रकाश ने रविवार को रोजा ए मंढाली शरीफ के गद्दी नशीन बाबा ऊमरै शाह साथ शोक जताया

0
346
समाजसेविका अनीता सोम प्रकाश
समाजसेविका अनीता सोम प्रकाश

Aaj Samaj (आज समाज), Social worker Anita Som Prakash ,नवांशहर,जगदीश : भारत के केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश की पत्नी समाज सेवा का अनीता सोम प्रकाश ने रविवार को रोजा ए मंढाली शरीफ के गद्दी नशीन साईं बाबा ऊमरे शाह के साथ उनकी माता दिवंगत सुमित्री देवी के निधन पर शोक जताया l इस मौके पर उन्होंने दिवंगत सावित्री देवी के जीवन से जुडा वार्तालाप किया तथा दिवंगत आत्मा के प्रभु चरणों में निवास होने के लिए अरदास की इस मौके पर उन्होंने साई ऊमरे के साथ तथा अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ संवेदना जताई l

इस मौके पर उनके साथ अशोक कुलथम, मनिंदर कौर मौजूद रही l उधर उनके साथ शोक जताने वालों में पूर्व विधायक चौधरी मोहनलाल, बंगा के मौजूदा विधायक डॉ सुखविंदर कुमार सुखी, नवांशहर के मौजूदा विधायक डॉ नक्षत्र पाल, बसपा से प्रवीण बंगा बाबासाहेब पपल शाह ,बाबा माधव गोपाल, बाबा कुलवंत सिंह, आपने तो कुलजीत सिंह सरहाल ,हरजोत का लोहटिया, सतनाम,अमरिंदर सिंह, जगन्नाथ ,सागर अरोड़ा, इंद्रजीत मान,जगजीत सिंह सोढ़ी, बलबीर करनाना मौजूद रहे l

यह भी पढ़ें  : World Cancer Day : विश्व कैंसर दिवस के मौके पर गुरु नानक मिशन अस्पताल ढाहा कालेरा में लगाया गया मुफ्त चेकअप कैंप

यह भी पढ़ें  : Indira Gandhi University के टॉप-10 स्थानों में फिजिक्स ऑनर्स के 5 स्थानों पर यदुवंशी कॉलेज का दबदबा

Connect With Us: Twitter Facebook