अखिलेश बंसल, बरनाला:
समाज के वंचितों तक सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के उद्देश्य से ट्राइडेंट फाउंडेशन ने बरनाला के धौला क्षेत्र में मुफ्त मैडीकल चैकअप कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में पहुंचे विभिन्न रोगों से पीड़ित रोगियों की नि:शुल्क चिकित्सा जांच और परामर्श के साथ उन्हें निशुल्क दवाएं प्रदान की गईं। यह सेवा ट्राइडेंट ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष और पद्मश्री अवार्डी राजिंदर गुप्ता के मार्गदर्शन व उनकी पत्नी श्रीमती मधु गुप्ता, ट्राइडेंट फाउंडेशन की चेयरपर्सन की अगुवाई में की गई।
चिकित्सा शिविर में चंडीगढ़ से आये आँखों, हड्डियों, स्त्री रोग व जनरल मेडिसन के माहिर डॉक्टरों ने सेवा प्रदान करने को ट्राइडेंट फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाया। कैंप का उद्घाटन बरनाला के सीएमओ डॉ जसवीर सिंह औलख ने किया। चार घंटे तक चले इस कैंप में लगभग 350 लोगों की जांच की गई। इस अवसर पर ट्राइडेंट फाउंडेशन कार्यकारी निदेशक सुश्री सारा शर्मा ने जनहित व समाज सेवा हेतु बनाई गई इस संस्था के मूल उद्देश्यों को साझा किया। उन्होंने कहा की पद्मश्री राजिंदर गुप्ता का जीवन लक्ष्य लोगों के जीवन को बेहतर बनाना है। इसके अलावा वे शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के लिए भी तत्पर है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ट्राइडेंट फाउंडेशन समाज कल्याण के लिए ऐसे प्रयास करता रहेंगा।
ट्राइडेंट फाउंडेशन के बारे में:
टेक्सटाइल, पेपर, यार्न, केमिकल्स और ऊर्जा के निर्माण में सक्रिय एक बिलियन यूएस डालर की अग्रणी वैश्विक कंपनी ट्राइडेंट ग्रुप के तत्वावधान ट्राइडेंट फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी संस्था है। ट्राइडेंट फाउंडेशन महिलाओं के कल्याण, स्वास्थ्य और स्वच्छता, शिक्षा, रोजगार योग्य कौशल विकास आदि के सामाजिक क्षत्रों में कार्यरत है। ट्राइडेंट फाउंडेशन का नेतृत्व सुश्री मधु गुप्ता करती हैं, जिनके पास सामाजिक कल्याण से जुड़े परोपकारी कार्यों का व्यापक ज्ञान और विशाल अनुभव है ।