डॉग्स की संभाल और सेवा के लिए प्रोजेक्ट बनाने की इच्छा
दिनेश मौदगिल, लुधियाना:
जो इंसान दूसरों के दुख-तकलीफों को समझकर उनकी सहायता करता है वही समाज सेवक कहलाता है। चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या अन्य क्षेत्रों के लिए की गई समाज सेवा हो। कुछ लोग ऐसे ही समाज सेवा करके एक मिसाल बन जाते हैं। उन्हीं में से एक हैं महानगर के दर्शन लाल बवेजा, जिन्होंने समाज सेवा में कई कार्य करके अपनी एक अलग पहचान बनाई है। दर्शन लाल बवेजा एक रियल एस्टेट कारोबारी हैं और मार्केट कमेटी के चेयरमैन भी हैं। इसके अलावा महानगर के बवेजा प्रमुख गो सेवक भी हैं। महानगर में कई बड़े समाज सेवा के कार्य करके वह समाज सेवा में एक मिसाल बन चुके हैं । वर्ष 2000 में उन्होंने जालंधर लुधियाना रोड पर बाल गोपाल गोशाला का निर्माण किया, जिसके वह चेयरमैन भी हैं। यह गोशाला लगभग 5 कनाल में बनी हुई है। इसके अलावा बवेजा गोविंद गोदाम लुधियाना के ट्रस्टी होने के साथ-साथ मथुरा वृंदावन में स्थित बधुबन गोविंद गोधाम के ट्रस्टी भी हैं। इसके अतिरिक्त वह लुधियाना के इस्कॉन मंदिर के ट्रस्टी हैं। बवेजा ने ‘आज समाज’ से बातचीत करते हुए बताया कि वह लाडोवाल के पास अपने गांव को छोड़कर शिवपुरी लुधियाना आ बसे थे और यहां आकर उन्होंने आटे की चक्की का कार्य शुरू किया। फिर सन 2000 में उन्होंने कॉलोनियां काटने का कार्य शुरू किया। वर्ष 2000 में ही उन्होंने बाल गोपाल गोशाला बनाई। बवेजा ने बताया कि सिल्वर समाज सेवा सोसायटी के प्रमुख पदाधिकारी भी हैं और इस सोसायटी के द्वारा हर महीने जरुरतमंद बच्चों के स्कूलों की फीस दी जाती है। इसके अलावा कई अन्य समाजसेवी व गोशाला कमेटियों के वह प्रमुख पदाधिकारी के तौर पर समाज सेवा कर रहे हैं। जब उनसे समाज सेवा के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि समाज सेवा करके उनके मन को शांति और सुकून मिलता है। जब उनसे पूछा गया कि आप किस से प्रेरित होकर समाज सेवा से जुड़े तो उन्होंने कहा कि मैं पहले गोशाला रोड पर गाय सेवा करने जाया करता था और शहर की समाजसेवी संस्थाओं को देखकर मुझे समाज सेवा की प्रेरणा मिली। जिसके बाद हमने बाल गोपाल गोशाला का निर्माण किया। जब उनसे राजनीति में आकर चुनाव लड़ने बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ समाज सेवा करना चाहता हूं और समाज सेवा करना ही मेरा मकसद है। चुनाव लड़ने का मेरा कोई इरादा नहीं है। समाज सेवा क्षेत्र में एक अहम नाम दर्शन लाल बवेजा ने पूछने पर बताया कि भविष्य में उनकी सोच डॉग्स के लिए कोई विशेष स्थान बनाने की है। जहां डॉग्स की सांभ संभाल और सेवा हो सके। उन्होंने बताया कि पंजाब में यह अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट होगा, जिसे जल्द शुरू करने की उनकी इच्छा है। उन्होंने कहा कि जब भी इसके लिए उपयुक्त जगह मिलती है तो वह तुरंत इस प्रोजेक्ट को शुरू कर देंगे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.