Sangrur News : नशे के खात्मे के लिए सामाजिक संस्थाएं पुलिस का साथ दें : डीएसपी

0
190
नशे के खात्मे के लिए सामाजिक संस्थाएं पुलिस का साथ दें : डीएसपी
नशे के खात्मे के लिए सामाजिक संस्थाएं पुलिस का साथ दें : डीएसपी
Sangrur News (आज समाज) संगरूर/सुनाम उधम सिंह वाला : स्थानीय रोटरी क्लब में एक कार्यक्रम के दौरान डीएसपी सुनाम हरविंदर सिंह खैहरा विशेष रूप से पहुंचे। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब और अन्य संस्थाओं को नशे को खत्म करने के लिए आगे आएं और पुलिस का सहयोग करना चाहिए ताकि नशे को खत्म किया जा सके। उन्होंने छोटे बच्चों को वाहन न चलाने के बारे में कहा व उन्होंने कहा कि सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, यदि किसी शहरी को कोई दिक्कत आती है तो पुलिस हमेशा उनके साथ खड़ी है और  सुरक्षा के लिए मौजूद है।
इस अवसर पर नये सदस्य पुनीत गोयल को सदस्यता प्रमाण पत्र एवं मेडल दिया गया तथा डॉ. बीबी हरजाई को रोटरी में 45 वर्ष की सेवा के बाद विदाई एवं लाइव टाइम अचीवमेंट से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष सरदार दविंदर पाल सिंह रिम्पी ने कहा कि रोटरी क्लब लगातार सामाजिक कार्य कर रहा है, उन्होंने कहा कि बालकृष्ण बल्ली उद्योगपति रोटरी क्लब सुनाम के नए सदस्य बनेंगे।
इस अवसर पर रोटरी गवर्नर 23-24 घनशाम कांसल, कोषाध्यक्ष राजन सिंगला, सचिव हनीश सिंगला, एमएल अरोड़ा, रमेश जिंदल, अशोक गोयल, डॉ. विजय, कमल गर्ग, अतुल गोयल, संजीव सिंगला, वनीत गर्ग, हरीश गोयल, लाडी चंद , रमेश पप्पी, लाजपत गर्ग, केवल कृष्ण एसडीओ, विजय मोहन, बिक्रमगिरा, रिंकू गर्ग सहित कई लोग मौजूद रहे।