पंकज सोनी, भिवानी :
शहर की सामाजिक संस्था जेसीआई भिवानी डायमंड ने रविवार को अपने दो दिवसीय वृंदावन व आगरा भ्रमण का आयोजन किया। इस भ्रमण का संस्था के सदस्यों ने बहुत आनंद लिया। इस भ्रमण के दौरान रविवार को पहले वृंदावन मे बांके बिहारी जी, इस्कॉन मंदिर, प्रेम मंदिर और वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन किए और अगले दिन सोमवार को आगरा स्थित दुनिया के सातवे
अजूबे ताजमहल की यात्रा की । इस दौरान संस्था के वरिष्ठ सदस्य आशीष बंसल ने बताया कि संस्था अपने सदस्यों के लिए मनोरंजन एवं आनंद के लिए हर साल लगभग एक भ्रमण का आयोजन करती है। इस भ्रमण पर संस्था सचिव अजय गोयल, कोषाध्यक्ष दीपक गोयल, वरिष्ठ सदस्य संजय अग्रवाल, रतनलाल लोहिया, नीरज गुप्ता, राजेश गोंदिया, सुनील बंसल, अंकुर मित्तल, राजकुमार मित्तल, संजय गर्ग, कृष्ण सिंगल व गौरव गर्ग आदि सदस्यों ने भरपूर लुफ्त उठाया।