पूंडरी विधायक ने सदन में उठाई मांग
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन लंच ब्रेक के बाद विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई। इस दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सदन में बोलते हुए पूंडरी विधायक सतपाल जांबा ने सोशल मीडिया पर अंकुश लगाने की बात उठाई। विधायक ने कहा कि सोशल मीडिया पर अंकुश लगाना जरूरी हो गया है। यह ब्लैकमेलिंग करते हैं।
हर बात के लिए पैसे मांगते हैं। वहीं चरखी-दादरी से भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि दादरी के अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की मशीन खराब पड़ी है। सीएमओ की पोस्ट भी खाली पड़ी है, फिजिशियन सर्जन के पद खाली पड़े हैं। आॅपरेशन की तमाम सुविधाएं हैं, लेकिन सर्जन नहीं होने के चलते आॅपरेशन नहीं हो रहे। बरसात के चलते कुछ खेतों में पानी जमा हुआ है। जिसके चलते बिजाई नहीं हुई। सरकार इसकी गिरदावरी करवाए।
एक भावी मुख्यमंत्री की वजह से हारी कांग्रेस
वहीं कांग्रेस के ईवीएम की पूजा करने के बयान पर पलटवार करते हुए विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि कसूर ईवीएम का नहीं, एक भावी मुख्यमंत्री का था। जो पूरे हरियाणा में 1 हजार थानेदार लिए घूम रहा था। पहले तो गुलाबी गैंग थी, लेकिन अबकी बार एक नई गैंग आई, किलकिमार गैंग। इस गैंग के 1 हजार लड़के पूरे हरियाणा में घूम रहे थे। उन्होंने कहा कि बाप-बेटे ने कांग्रेस की नाव डूबो दी।
यह भी पढ़ें : नागरिक संसाधन सूचना विभाग की लापरवाही से बीपीएल राज्य बना हरियाणा