Panipat News: पानीपत में न्यू ईयर की रात दंपती की स्कॉर्पियो को टक्कर मार भागी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर काली गिरफ्तार

0
171
Panipat News: पानीपत में न्यू ईयर की रात दंपती की स्कॉर्पियो को टक्कर मार भागी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर काली गिरफ्तार
Panipat News: पानीपत में न्यू ईयर की रात दंपती की स्कॉर्पियो को टक्कर मार भागी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर काली गिरफ्तार

पीड़ित व्यक्ति ने प्रीति संधू उर्फ काली पर 51 हजार का इनाम किया था घोषित
Panipat News (आज समाज) पानीपत: 31 दिसंबर की रात को अपनी स्कॉर्पियो से दूसरी स्कॉर्पियो को टक्कर मारकर भागी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रीति संधू उर्फ काली पर पीड़ित व्यक्ति ने 51 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। प्रीति संधू उर्फ काली पर हिट एंड रन के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है।

लघु सचिवालय के सामने हुई थी टक्कर

सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में अपिंद्रपाल सिंह ने बताया था कि वह अंसल सिटी के रहने वाले हैं। 31 दिसंबर को उनका जन्मदिन था, जिसकी पार्टी के लिए वह अपनी पत्नी नैंसी और बेटी सुनाया के साथ रेस्टोरेंट गए थे। वहां से रात को वे अपनी काली स्कॉर्पियो से घर लौट रहे थे। देर रात करीब साढ़े 12 बजे जब वे लघु सचिवालय के सामने पहुंचे तो पीछे से एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। दोनों गाड़ियां टकराने के बाद गाड़ियां रुक गईं। टक्कर मारने वाली गाड़ी भी काली स्कॉर्पियो ही थी।

फैमिली को धक्का देकर मौके से अपनी गाड़ी लेकर हुई फरार

उसमें से एक महिला ड्राइवर उतरी। उसने हालात को देखा और फैमिली को धक्का देकर मौके से अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गई। हादसे में तीनों को चोटें लगीं। जबकि, गाड़ी के एयर बैग खुलने से उनकी जान बच गई। गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। पीड़ित व्यक्ति ने उसकी गाड़ी और हुलिया बताकर उसका नाम-पता बताने वाले को 51 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की थी ।

जींद के गांव सिहंपुरा की रहने वाली

इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट डाली। जिसके बाद काली के ही किसी जानने वाले ने उसके बारे में पीड़ित को बता दिया। जिसमें पता चला कि वह जींद में सफीदों के गांव सिहंपुरा की रहने वाली है। इसके बाद पुलिस ने काली को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि जमानती धाराएं होने की वजह से उसे जमानत मिल गई। उसके इंस्टाग्राम पर एक लाख से ज्यादा फालोअर्स हैं।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में डीसी-एसपी को एक दिन गांव में करना होगा रात्रि ठहराव: नायब सैनी