Dark Web: डार्क वेब पर बेचे जा रहे सोशल मीडिया अकाउंट्स

0
103
Dark Web: डार्क वेब पर बेचे जा रहे सोशल मीडिया अकाउंट्स
Dark Web: डार्क वेब पर बेचे जा रहे सोशल मीडिया अकाउंट्स

एक अकाउंट्स की कीमत करीब 38,600 रुपए
Dark Web (आज समाज) नई दिल्ली: तकनीक के इस युग में सोशल मीडिया अकाउंट्स सुरक्षित रखना एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। हैकर्स आपकी गोपनीय जानकारी चुरा कर बेच रहे है। डार्क वेब पर महज 450 डॉलर (करीब 38,600 रुपये) में हैकर्स किसी का भी इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, ईमेल या वेबसाइट हैक करने की सर्विस बेच रहे हैं। ये साइबर अपराधी टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर अपने गैरकानूनी काम का प्रचार कर रहे हैं और लोगों को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।

अकाउंट और डेटा चोरी करने के कारोबार में कई ग्रुप सक्रिय

हाल ही में अहमदाबाद की एक महिला का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया था। हैकर्स ने 2 लाख रुपये की फिरौती मांगी, लेकिन जब महिला ने साइबर पुलिस में शिकायत की, तो वे पीछे हट गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डार्क वेब पर कई ग्रुप सक्रिय हैं, जो अकाउंट और डेटा चोरी करने का अवैध कारोबार चला रहे हैं। इससे पहले राजकोट के एक अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे भी विदेशी हैकर्स द्वारा हैक कर लिए गए थे।

फिशिंग अटैक के जरिए चुराते है पासवर्ड

साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये अपराधी फिशिंग अटैक के जरिए लोगों के पासवर्ड चुरा लेते हैं और फिर उन्हें बेचकर मोटा पैसा कमाते हैं। डार्कवेब पर कई ग्रुप्स इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, वेबसाइट, स्कूल-कॉलेज डेटा तक को हैक करने की सर्विस दे रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इनकी कीमत सिर्फ 450 डॉलर से शुरू होती है, जिससे ये किसी के लिए भी आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं।

कैसे बचें साइबर अटैक से

  • मजबूत पासवर्ड बनाएं और उसे नियमित रूप से बदलते रहें।
  • टू-फैक्टर आॅथेंटिकेशन को आॅन करें ताकि अकाउंट की सुरक्षा बढ़े।
  • अनजान ईमेल, लिंक या मैसेज पर क्लिक न करें, ये फिशिंग अटैक हो सकते हैं।
  • अगर अकाउंट हैक हो जाए, तो तुरंत साइबर पुलिस से संपर्क करें।
  • साइबर क्राइम को रोकने के लिए सतर्क रहें और जागरूकता बढ़ाएं।

यह भी पढ़ें: हरियाणा में सताने लगी गर्मी, 38 डिग्री पर पहुंचा पारा

यह भी पढ़ें: हरियाणा में एक अप्रैल से होगी गेहूं, जौ और चना की खरीद