हैकर ने हुड्डा का अकाउंट से नाम और प्रोफाइल फोटो हटाया
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया है। हुड्डा के इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के अकाउंट को हैक हुए दो से तीन दिन हो गए है। टीम अकाउंट को रिकवर करने में जुटी हुई है।
हुड्डा के एक्स अकाउंट पर 4 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, जबकि 342 लोगों को फॉलो किया है। हैकर ने हुड्डा का अकाउंट से नाम और प्रोफाइल फोटो हटा दी है। नाम को हटाकर वहां सिर्फ डोट (.) लिख दिया है। इसके साथ 28 दिसंबर के बाद की पोस्टें भी हटा दी हैं।
3 साल पहले भी हैक हुआ था अकाउंट
पूर्व सीएम के अकाउंट पर 28 दिसंबर की लास्ट पोस्ट शो हो रही है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस के स्थापना दिवस पर बधाई दी थी। उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि कांग्रेस के स्थापना दिवस पर देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इसके बाद की सभी पोस्टें हटा दी गई हैं। करीब 3 साल पहले भी पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था। साइबर एक्सपर्ट की टीम ने अकाउंट को रिकवर कर लिया था।
ये भी पढ़ें : PM Modi आज जम्मू और तेलंगाना को देंगे रेल परियोजनाओं की सौगात
ये भी पढ़ें : Pakistan News : पाकिस्तान में सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला