Himachal Weather : अगस्त में अभी तक सामान्य से 10 % ज्यादा बारिश

0
53
अगस्त में अभी तक सामान्य से 10 % ज्यादा बारिश
अगस्त में अभी तक सामान्य से 10 % ज्यादा बारिश

Himachal Weather (आज समाज) शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष मानसून के आगमन से लेकर अगस्त के मध्य तक औसत बारिश होने का समाचार है। मौसम विभाग द्वारा पेश किए गए आकड़ों की बात करें तों जून-जुलाई में जहां औसत से कम बारिश दर्ज की गई वहीं अगस्त माह में मानसून ने भरपाई करते हुए सामान्य से 10 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई। हालांकि अभी भी जो मानसून मीटर है उसके अनुसार प्रदेश में कुल मिलाकर सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है।

बादल फटने से इस बार भी हुई तबाही

पिछले साल की तरह इस बार भी मानसून सीजन के दौरान प्रदेश में बादल फटने से आर्थिक व जन हानि हुई है। इस बार सबसे ज्यादा तबाही 31 जुलाई और एक अगस्त की मध्य रात्रि देखने को मिली। जब प्रदेश में कुल छह जगह बादल फटने से आई बाढ़ और मलबे के चलते करीब 46 लोगों लापता हो गए।

इसके साथ ही करोड़ों रुपए की संपत्ति भी इसकी भेंट चढ़ गई। लापता लोगों में से कई के शव अभी तक नहीं मिल पाए हैं। वहीं बादल फटने की घटनाएं 16 व 17 अगस्त को भी प्रदेश में देखने को मिली। इसके चलते अभी भी प्रदेश में सैकड़ों सड़क मार्ग बाधित हैं। दर्जनों जल व विद्युत परियोजनाएं बाधित हुई हैं। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।