मनोज वर्मा, कैथल :
डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि जिला कोरोना को हराने में सफल हुआ है और अब जिले में कोरोना से कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं है। सरकार द्वारा जारी हिदायतों की निरंतर पालना करें ताकि भविष्य में कोई भी संक्रमण का मामला सामने नहीं आए। मंगलवार को कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार बताया कि जिले में 11 हजार 236 कोरोना के मरीजों में से 10 हजार 890 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 96.92 प्रतिशत है। पॉजिटिव रेट 3.29 प्रतिशत है तथा डेथ रेट 3.07 प्रतिशत है। होम आईसोलेशन में रह रहे कुल 9505 व्यक्तियों में से 9505 ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को 12 हजार 405 व्यक्तियों का हुआ टीकाकरण डीसी प्रदीप दहिया ने बताया जिला में सभी पीएचसी व सीएचसी केंद्रों पर कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा रही है। जिले के सभी वासियों से अपील है कि, जिन व्यक्तियों ने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाया है, वे स्वयं व अपने परिजनों का टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि जिले मेंं अब तक 7 लाख 1 हजार 602 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से 5 लाख 51 हजार 98 व्यक्तियों को पहली डोज तथा 1 लाख 50 हजार 504 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी जा चुकी है, जिनमें 13 हजार 112 हैल्थ केयर वर्कर्स, 10 हजार 891 फ्रंट लाईन वर्कर्स, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 3 लाख 76 हजार 156 व्यक्ति तथा 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 1 लाख 60 हजार 768, 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 1 लाख 40 हजार 675 व्यक्ति शामिल हैं। मंगलवार को 12 हजार 405 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया, जिनमें 2 हैल्थ वर्कर, 6 फ्रंट लाईन वर्कर, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 8480, व्यक्ति तथा 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 2439, 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 1478 व्यक्ति शामिल हैं। अब स्टोक के तौर पर कोरोना रोधी वैक्सीन कोवीशील्ड 10410 तथा कोवैक्सीन 8710 उपलब्ध हैं।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.