सोनाली हत्याकांड में अब तक 4 गिरफ्तार

0
508
So Far 4 Arrested In Sonali Murder Case
So Far 4 Arrested In Sonali Murder Case

आज समाज डिजिटल, हिसार:
भाजपा नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत के केस में गोवा पुलिस ने क्लब के मालिक और एक ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में 4 गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने कर्लीज क्लब के बाथरूम से ड्रग्स बरामद की।

गोवा कांग्रेस भाजपा पर हमलावर

गोवा कांग्रेस भी पूरे मामले में पुलिस और भाजपा पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस की गोवा इकाई के नेता माइकल लोबो ने आरोप लगाया कि पुलिस सोनाली फोगाट हत्याकांड को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है। ऐसे में इस केस की सीबीआई जांच होनी चाहिए। सोनाली फोगाट मर्डर केस की जांच के लिए गोवा पुलिस की एक टीम हरियाणा आएगी। गोवा के आईजी जसपाल सिंह ने बताया कि सोनाली के परिजन ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि सुधीर सांगवान ने तीन साल पहले उसके साथ दुष्कर्म किया था। इस दौरान सुधीर ने उसकी एक वीडियो बनाया था। इस वीडियो के आधार पर ही सुधीर सोनाली को ब्लैकमेल करता था।

ये भी पढ़ें : ऊना में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 11 लोग गंभीर घायल

ये भी पढ़ें : नशे में धुत पति ने पेट्रोल छिड़क पत्नी और दोनों बच्चों को मारने की नीयत से घर में लगाई आग