करनाल : जिले में अब तक 2 लाख 64 हजार 340 मीट्रिक टन धान की हुई आवक : डीसी निशांत कुमार यादव

0
533
nishant yadav DC Karnal
nishant yadav DC Karnal

प्रवीण वालिया, करनाल :
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिला में धान की खरीद का कार्य जोरों पर चल रहा है। गत दिनों तक जिले की मंडियों में 2 लाख 64 हजार 340 मीट्रिक टन धान की खरीद सरकारी एजेंसी द्वारा की गई। एजेंसियों को खरीदी गई धान का उठान में तुरंत करवाने के आदेश खरीद एजेंसी को दिए गए हंै।
उपायुक्त ने बताया कि धान की खरीद का कार्य जिले में 15 मंडी/परचेज सेंटरों पर शुरू कर दिया गया है। अब तक 2 लाख 64 हजार 340 मीट्रिक टन धान मंडियों में आई, जिससे सरकारी खरीद एजेंयिों द्वारा खरीदा गया। इसमें से 158243 मीट्रिक टन धान खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा, 59708 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा तथा 46389 मीट्रिक टन हरियाणा वेयर हाऊसिंग द्वारा खरीदा गया। धान का खरीद कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। उन्होंने बताया कि मार्किट कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार असंध में 29044 मीट्रिक टन, बल्ला में 1195 मीट्रिक टन, ब्याना में 3689 मीट्रिक टन, घरौंडा में 33508 मीट्रिक टन, घीड़ में 5709 मीट्रिक टन, इंद्री में 30904 मीट्रिक टन, जुंडला में 25899 मीट्रिक टन, करनाल में 56403 मीट्रिक टन, कुंजपुरा में 11356 मीट्रिक टन, निगदू में 10818 मीट्रिक टन, नीलोखेड़ी में 2538 मीट्रिक टन, निसिंग में 31296 मीट्रिक टन तथा तरावड़ी में 21981 मीट्रिक टन गेहंू की खरीद की गई।
उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपनी फसल को सूखाकर मंडियों में लेकर आएं ताकि उन्हें फसल बेचने में कोई परेशानी न आए। उन्होंने यह भी कहा कि किसान फसलों के अवशेषों को खेतों में न जलाएं बल्कि उनका खेतों में ही समुचित प्रबंध करें। सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर किसानों को अनेक प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं। सरकार की इन स्कीमों का लाभ उठाएं।