कैथल में 17 लाख 73 हजार 800 व्यक्तियों का हो चुका है टीकाकरण

0
336

मनोज वर्मा, कैथल:

डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि रविवार को कोरोना संक्रमण का कोई केस सामने नहीं आया है, जबकि एक व्यक्ति कोरोना महामारी से ठीक हुआ है। अब जिला में कोरोना के 16 केस एक्टिव है, जिनमें से 2 व्यक्तियों का नागरिक अस्पताल तथा 14 व्यक्तियों का ईलाज होम आईसोलेशन में चल रहा है। आम जन कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की हिदायतों की निरंतर पालना करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार बताया कि जिले में 14 हजार 265 कोरोना के मरीजों में से 13 हजार 877 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 97.2 प्रतिशत, पॉजिटिव रेट 2.95 प्रतिशत है तथा डेथ रेट 2.6 प्रतिशत है। होम आईसोलेशन में रह रहे कुल 12348 व्यक्तियों में से सभी 12334 ठीक हो चुके हैं।

पीएचसी व सीएचसी केंद्रों पर लगाई जा रही कोरोना रोधी वैक्सीन

डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने बताया जिला में सभी पीएचसी व सीएचसी केंद्रों पर कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा रही है।  उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील की है कि जिन व्यक्तियों ने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाया है, वे स्वयं व अपने परिजनों का टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि जिले मेेंं अब तक 17 लाख 73 हजार 800 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से 9 लाख 13 हजार 764 व्यक्तियों को पहली डोज, 8 लाख 34 हजार 530 व्यक्तियों को दूसरी डोज तथा 25 हजार 506 व्यक्तियों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है। टीकाकरण होने वाले व्यक्तियों में 16 हजार 518  हैल्थ केयर वर्कर्स, 12 हजार 478 फ्रंट लाईन वर्कर्स, 12 से 14 वर्ष के बच्चों को 30 हजार 369, 15 से 17 वर्ष के बच्चों को 89 हजार 503, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 10 लाख 33 हजार 344 व्यक्ति तथा 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 3 लाख 29 हजार 270, 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 2 लाख 62 हजार 318 व्यक्ति शामिल हैं। रविवार  191 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया, जिनमें फ्रंट लाईन वर्कर 2, 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 112, 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के 5, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 53 व्यक्ति, 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 13 तथा 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 6 व्यक्ति शामिल हैं।

 

ये भी पढ़ें : आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत चावड़ी से हटाए गए अवैध पोस्टर तथा बैनर

ये भी पढ़ें : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को मिला तीन दिन का औद्योगिक प्रशिक्षण

ये भी पढ़ें : नगर पालिका महेंद्रगढ़ में वोट डालने के लिए 23 मतदान केंद्र बनाए

Connect With Us: Twitter Facebook