मनाली। ऊपरी हिमाचल में बर्फबारी के दौर शुरू हो गया है जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश के साथ प्रचंड शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। कुल्लू, लाहुल-स्पीति, किन्नौर, भरमौर सहित हिमाचल के तमाम पहाड़ों ने बर्फ का श्रृंगार कर लिया है जिसके चलते रोहतांग दर्रा एक बार फिर बंद हो गया जबकि कुल्लू व आनी-निरमंड को जोड़ने बाला जलोड़ी दर्रा भी गुरुवार सुबह बर्फबारी के कारण अवरुद्ध पड़ गया है जिस कारण बाहरी सराज का संपर्क जिला मुख्यालय कुल्लू से कट गया है। हिमाचल प्रदेश में गुरुवार सुबह चोटियों समेत कुल्लू और लाहुल-स्पीति के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से निचले क्षेत्रों में ठंडक बढ़ गई है और लोग घरों में दुबक गए हैं।
जिला कुल्लू के जलोड़ी दर्रे पर सुबह से ही जोरों पर हिमपात हो रहा है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। बर्फबारी और बारिश से तापमान में गिरावट आ जाने से लोगों को तंदूर व हीटर का सहारा लेना पड़ रहा है। आनी-कुल्लू के बीच वाहनों की आवाजाही जलोड़ी दर्रे पर ठप हो गई है। समाचार है कि रोहतांग दर्रे पर एक फुट से अधिक बर्फबारी हो चुकी है, जबकि अभी लगातार बर्फ गिरने का दौर जारी है।
इस बार समय से पहले बर्फबारी के कारण लोगों को मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर अभी सर्दी की तैयारियां नहीं हुई है। लाहुल-स्पीति जिला के अधिकतर लोग अभी जिला से बाहर हैं जबकि जिन लोगों ने जिला से बाहर आना था वे भी लाहुल में फस गए हैं। गौर रहे कि कबायली जिला के लोग सर्दी में अन्य जिलों के लिए पलायन करते हैं। जबकि कुछ लोग बापस घाटी में जाते हैं।