बर्फ़बारी का पर्यटक उठा रहे लुत्य इस साल 2021 का पहला हिमपात है। इस हिमपात में घूमने पहुँचे पर्यटकों की मन की मुराद पूरी हो गयी है। घूमने पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि हिमपात से उनकी पैसा वसूली हो गई है। वह जिस उम्मीद के साथ आए थे वह पूरी हो गयी है। बर्फबारी से सोलन चांदी सी चमक देखते हाई बनती है बता दे कि इस वर्ष जनवरी महीने में बर्फबारी न होने के कारण पिछले पंद्रह सालों का रिकॉर्ड टूटा है। ऐसे में फरवरी माह में बर्फबारी से किसानों व बागबानों को काफी लाभ होने वाला है। हिमाचल में बर्फ़बारी के चलते सैलानियों का लगा ताँता आज हमने सोलन के बड़ोग क्षेत्र में सैलानियों से बात की और पता चला की इस समय पर बर्फ़बारी हिमाचल में हो जाएगी किसी ने भी नहीं सोचा था सभी बाहर से आए हुए सालियों के चेहरे ख़ुशी से खिले हुए थे ।