Snowfall Forecast: जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल में आज बर्फबारी का अनुमान

0
188
Snowfall Forecast
बर्फबारी का फाइल फोटो।

Aaj Samaj (आज समाज), Snowfall Forecast, नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है। कई जगह कोहरा आफत बना है। पंजाब और हरियाणा के अधिकतर शहरों का आज घनी धुंध के साथ दिन की शुरुआत हुई। शहरों में विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर के बीच रही। मौसम विभाग का मानना है कि ये हालात 15 जनवरी तक रहेंगे।

  • राजस्थान के सीकर में तापमान 0 डिग्री के आसपास

शीतलहर का अलर्ट जारी

दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा व पंजाब में मौसम विभाग ने कोल्ड वेव यानी शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख व उत्तराखंड में आज बर्फबारी होने का अनुमान है। आईएमडी के मुताबिक, इन राज्यों में 16 जनवरी तक बर्फबारी होने के आसार हैं। उधर तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में 15 जनवरी तक बारिश होने की संभावना बनी रहेगी।

देश के 16 राज्यों में रहा कोहरा

मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली, यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा सहित देश के 16 राज्यों में सुबह व रात में कोहरा छाया रहा। देश के 15 राज्यों में कोहरे की स्थिति 13 जनवरी को भी बनी रहेगी। उधर राजस्थान के सीकर में तापमान 0 डिग्री के आसपास बना हुआ है। राज्य में 14 जनवरी तक कोल्ड वेव की स्थिति बनी रहेगी। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में आज और कल कोल्ड वेव का अलर्ट है।

ट्रेनों व फ्लाइट्स का संचालन प्रभावित

कोहरे के कारण ट्रेनों और फ्लाइट्स का संचालन प्रभावित होने का सिलसिला जारी है। दिल्ली में जीरो विजिबिलिटी के चलते 23 ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर स्टेशन नहीं पहुंच सकीं। राजस्थान से आने वाली ट्रेनें 6 घंटे लेट हुईं। वहीं, अमृतसर में 5 उड़ानें भी निर्धारित समय पर उड़ान नहीं भर सकीं।

मध्यप्रदेश में एक सप्ताह तक कड़ाके की ठंड, कोहरा

मध्यप्रदेश में एक सप्ताह तक कड़ाके की ठंड नहीं पड़ेगी। ऐसा मौजूदा सिस्टम और 16 जनवरी से एक्टिव हो रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से होगा। हालांकि, इस दौरान बारिश या ओले गिरने का अनुमान नहीं है, लेकिन दिन ठंडे रहेंगे। शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत आधे प्रदेश में कोहरा रहा। यूपी भीषण ठंड की चपेट में है। कानपुर, लखीमपुर और फतेहगढ़ इस सीजन में पहली बार सीवियर कोल्ड डे की चपेट में हैं। वहीं 16 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी है। छत्तीसगढ़ में उत्तर से आ रही हवाओं के कारण दो दिन बाद फिर से पारा लुढ़केगा।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook